Warmth (Hindi)

 480.00

प्रिय पाठक!

यदि आपके पास दिल है तो आप प्यार में पड़ ही जाएँगे और संभावना है कि कोई आपका दिल तोड़ भी देगा। मैंने यह पुस्तक तब लिखी, जब किसी ने मेरा दिल तोड़ा। आप क्या करते हैं, जब एकमात्र व्यक्ति, जिसे आपने पूरे दिल से प्यार किया, वह आपके जीवन से चले जाने का फैसला करता है? आप तकलीफ से भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता।

यह पुस्तक मेरा दिल टूटने के बाद के संघर्षपूर्ण जीवन का प्रतिफल है। मैं हर चीज को बहुत शिद्दत से महसूस करता हूँ; और जब मेरा दिल टूटा तो मैंने दिल के सभी टूटे हुए टुकड़ों को इकट्ठा किया और उन्हीं टुकड़ों ने मेरी लिखने की कला को धारदार किया।

यह पुस्तक मेरे लिए सबकुछ है, जो मैंने किसी ऐसे व्यक्ति के मुझे छोडऩे के बाद लिखी, जिसे मैं बेहद प्यार करता था। इन पन्नों में दिल का दर्द तो है, लेकिन बहुत सारी आशा भी है और किसी भी चीज से अधिक एक पक्का वादा है कि जीवन हमेशा आपको नुकसान नहीं पहुँचा सकता। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल के दर्द की दवा जल्दी तुम्हें भी ढूँढ़ ही लेगी।

सप्रेम—ऋत्विक

Description

Warmth by Rithvik Singh | Words For Anyone Trying To Move On | Poetry Book (Hindi Edition)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *